Translate

Ads Area

किस आधार पर तैयार किया गया है एमपी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट/On what basis MP 10th Board Results prepared

इन मार्क्स के आधार पर एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड 2021 का रिजल्ट तैयार किया गया है

Covid-19 के कारण समूचे भारत में पूरे शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान बाधित हुई परंपरागत पढ़ाई और फिर रद्द हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की घोषणा की गयी। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को इस पद्धित के आधार पर तैयार किया गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी evaluation criteria के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में उनके मिड टर्म Exam, यूनिट टेस्ट और Internal Assessment के मार्क्स को जोड़े जाने हैं। इनमें से 50 फीसदी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और शेष 20 फीसदी वेटेज Internal Assessment को दिया जाना है।

Click करें 👉 रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए खुश खबरी 

10 वीं एम पी बोर्ड 2021 हेतु सामान्य प्रश्नोत्तर

प्रश्न; किन परीक्षाओं का अधिभार वार्षिक रिजल्ट बनाने में लिया जावेगा।

उत्तर; (1) अर्धवार्षिक / प्री बोर्ड  

(2) यूनिट टेस्ट

(3) आंतरिक मूल्यांकन 


प्रश्न; प्रत्येक परीक्षार्थी के प्राप्ताकों की गणना कितने अंको से की जावेगी।

उत्तर; 100 अंको से


प्रश्न; प्रत्येक विषय में कितने अंकों से अधिभार दिया जायेगा।

उत्तर; 100 में से प्राप्त अंको को शाला द्वारा 20 अंको में से प्राप्त होने वाले अंको में Prorata के आधार पर


प्रश्न; अर्धवार्षिक / प्री बोर्ड परीक्षा में से कितना अधिभार देना है।

उत्तर; 50%


प्रश्न;  यूनिट टेस्ट में कितना अधिभार देना है। आंतरिक मूल्याकन में कितना अधिभार देना है।

उत्तर; 30%


प्रश्न; वर्ष 2021 का अधिकतम परीक्षा परिणाम क्या होगा।

उत्तर; विगत 03 वर्षो के औसत अंको के सर्वश्रेष्ठ से +2% से ज्यादा नहीं होगा


प्रश्न; जो छात्र अनुत्तीर्ण हो रहे है क्या उन्हें शाला स्तर पर उत्तीर्ण करते हुए अंक प्रेषित किये जाने हैं?

उत्तर; जी नहीं शाला द्वारा छात्र के वास्तविक प्राप्तांक प्रेषित किये जाये 


प्रश्न; अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को कितने न्यूनतम अंक प्रदान कर उत्तीर्ण करना है?

उत्तर; 33% न्यूनतम उत्तीर्ण अंक


प्रश्न; अनुत्तीर्ण कौन-सा परीक्षार्थी होगा? 

उत्तर; समस्त विषयों में अनुपस्थित रहने वाला परीक्षार्थी


प्रश्न; अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी पुनः कब परीक्षा दे सकता है?

उत्तर; आगामी सत्र 2021-22 में


प्रश्न; स्वाध्यायी (Private) छात्रों का परीक्षा परिणाम कैसे बनेगा?

उत्तर; न्यूनतम उत्तीर्ण 33 अंक अंकित करते हुए अंकसूची जरी की जावेगी


प्रश्न; बेस्ट ऑफ़ फाइव पद्धति इस सत्र 2021-21 में लागू रहेगी?

उत्तर; जी हाँ


प्रश्न; क्या शाला स्तर पर परीक्षा परिणाम बेस्ट ऑफ़ फाइव के आधार पर तैयार किया जायेगा?

उत्तर; जी नहीं, समस्त छः विषयों के प्राप्तांक के आधार पर शाला के इस सत्र के औसत अंकों की गणना की जाये न की बेस्ट ऑफ़  फाइव पद्धति के अंतर्गत आने वाले पांच विषयों पर


प्रश्न; क्या अंकसूची में श्रेणी अंकित की जावेगी?

उत्तर; हाँ नियमित (Regular) परीक्षार्थियों की अंकसूची में श्रेणी अंकित की जावेगी


प्रश्न; क्या इस वर्ष पूरक परीक्षा आयोजित की जायेगी?

उत्तर; जी नहीं।


प्रश्न; क्या इस वर्ष प्रावीण्य सूची जारी की जायेगी ? 

उत्तर; जी नहीं।


प्रश्न; शासकीय शालाओं में यूनिट टेस्ट नहीं हुए बल्कि रिवीजन टेस्ट हुए। क्या इसे यूनिट टेस्ट माना जाये? 

उत्तर; जी हॉ

https://urbanequill.blogspot.com/

https://urbanequill.blogspot.com/

Urbane Quill

Download PDF 👈 Click Here

MP में जल्द खुलेंगे स्कूल CM शिवराज सिंह चौहान ने किया तारीख का ऐलान 👈Click here

Become a Doctor......... Know about NEET UG


Inside Post Ad

Ads Area