एम पी बोर्ड 2021-22 की परीक्षा होगी मार्च से पहले जानिए पूरी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा वर्ष 2021-22 के लिए 10वीं, 12वीं, व्यावसायिक विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा 12 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए गए हैं। सैद्धांतिक परीक्षा 20 मार्च 2022 तक और प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में वर्ष 2019 और 2020 में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा नवम्बर के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ
शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं इसी महीने शुरू होंगी। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र भी जिलास्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। यही नहीं, तीन महीने बाद 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी 12 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक खत्म हो जाएंगी।
विभाग के अनुसार पिछले साल 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रश्नपत्र पोर्टल पर अपलोड किए गए थे जिसकी फोटो कॉपी विद्यार्थियों को शैक्षणिक संस्थानों द्वारा स्कूल से दी गई थी और परीक्षा ओपन बुक ली गई थी। जबकि इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन होकर स्कूल में ही ली जाएगी।